Taimur और Jeh के साथ एंजॉय करती दिखी Kareena Kapoor, Viral हुई तस्वीरें

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 28, 2022

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है. करीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी फैमिली के साथ खासकर दोनों बेटे तैमूर और ज़ेह के साथ वह अक्सर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती है. करीना के इन दोनों स्टार किड के फोटो और वीडियो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है. एक बार फिर करीना कपूर अपने बच्चों के साथ आउटिंग करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.

करीना कपूर अपने बेटे तैमूर और ज़ेह के साथ पूल पार्टी करते हुए दिखाई दी. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें करीना अपनी पूरी फैमिली के साथ चिल करती दिखाई दे रही है.

इन तस्वीरों में करीना बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है. यह तो सभी जानते हैं कि करीना हमेशा ही स्टाइलिश तरीके से रहती है. इन तस्वीरों में भी वह स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही है. करीना के साथ इन तस्वीरों में उनके पति सैफ अली खान भी व्हाइट कलर की टीशर्ट में काफी कूल दिखाई दे रहे है.

एक तस्वीर में करीना अपने बेटे तैमूर के साथ क्यूट सा पोज देती नजर आ रही है. दूसरी तस्वीर में करीना अपने छोटे बेटे ज़ेह की तरफ प्यार से निहारती नजर आ रही है.

एक तस्वीर में करीना के पति सैफ अली खान बेटे तैमूर के साथ पूल वियर में नजर आ रहे हैं. खान फैमिली की यह सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली है. इसके अलावा और भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.