Karan Kundrra की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनी मां, शेयर की बेटी की तस्वीर

diksha
Published on:

मुंबई। टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की एक्स गर्लफ्रेंड एंकर और मॉडल अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर से हर जगह उनकी चर्चा की जा रही है. अनुषा ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है. यह खुशखबरी मिलने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है. अनुषा ने हाल ही सोशल मीडिया अकाउंट से कई सारी फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक नन्हीं बच्ची के साथ बहुत खुश दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने मां बनने की खुशी फैंस के साथ साझा की है.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि मेरे पास एक नन्हीं मेहमान है जिसे मैं अपना कह सकती हूं. आगे अनुषा ने कहा कि मैं आप सब से इस नन्हीं जान का परिचय कराना चाहूंगी यह एक फरिश्ता है, जो मेरा सहारा है. मेरी जिंदगी का प्यार है. मेरी मॉन्स्टर और गैंगस्टर है. जिसे मैं अकेले देखूंगी, बिगाड़ूगी हमेशा प्रोटेक्ट रखूंगी. आगे अनुषा ने लिखा मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं बेबी गर्ल.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)

Must Read- Akshay Kumar की Samrat Prithviraj पर KRK का शॉकिंग रिएक्शन, बोले- अक्षय शर्म करो

शेयर की गई तस्वीरों में अनुषा (Anusha) अपनी नन्हीं बेटी के साथ खेलती उससे बातें करती और उसे लोरी सुनाती दिखाई दे रही हैं. अनुषा की तस्वीरों पर उनकी बड़ी बहन शिबानी दांडेकर ने बधाई देते हुए कहा कि अब लोगों के बच्चों को खिलाना बंद होगा और फोटो लेना भी. यह बहुत ही क्यूट है, इस नन्ही मेहमान को बहुत सारा प्यार.

जब से अनुषा (Anusha) और उनकी नन्हीं परी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई है, फैंस की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं यह चर्चा भी चल रही है कि बिना शादी के अनुषा मां बन गई हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने इस नन्हीं परी को गोद लिया है. अनुषा दांडेकर को अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट फैंस को देते हुए देखा जाता है.

अनुषा (Anusha) को लव स्कूल, सुपर मॉडल ऑफ द ईयर के अलावा कई पॉपुलर टीवी शोज होस्ट करते हुए देखा गया है. इसके अलावा वह फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.