आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी न्यूज सुन फुट-फुट कर रोने लगे थे करण जोहर, कही ये बात…..

Pinal Patidar
Published on:

अप्रैल 2022 में ही आलिया और रणबीर (Alia and Ranbir) शादी के बंधन में बंधे थे और अब जून के महीने में आलिया भट्ट (Alia Bhatt pregnancy) ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज देकर फैन्स को हैरान कर दिया था. प्रेग्नेंसी की खबर जैसे ही आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की वैसे ही सारे सेलेब्स ने उनपर कमेंट के द्वारा प्यार बरसाना शुरू कर दिया. वही देखा जाए तो करण जोहर (Karan Johar) जो कि आलिया के बेहद खास हैं वो तो प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर इतने इमोशनल हो गए थे की रोने ही लगे थे.

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt: Bollywood toasts star couple on wedding - BBC  News

एक खास बातचीत के दौरान जब करण जोहर से पूछा गया की आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर आपका क्या रिएक्शन रहा ? तो उन्होंने कहा की ” जब आलिया मेरे ऑफिस आई थी तब मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था की वो मुझे ये गुड न्यूज़ (good news) बताने वाली हैं. जैसे ही उन्होंने मुझे उनकी प्रेग्नेंसी के बारें में बताया ये सुनते ही मेरी आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गए और मैंने उन्हें गले लगा लिया. मैंने कहा कि मुझे बिलकुल यकीन ही नहीं हो रहा है कि तुम्हारा बेबी होने वाला है. मेरे लिए वो पल बेहद खास था और अभी भी हैं. मैं इंताजर नहीं कर पा रहा हूं आलिया का बेबी अपने हाथों में लेने के लिए.”

Read More : Ranbir Kapoor ने शर्टलेस होकर इस हसीना के साथ किया रोमांस, वायरल हुई इंटिमेट फोटो

Koffee With Karan 6: Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, Janhvi Kapoor-Ishaan  Khatter? Don't Believe Conjecture, Warns Karan Joharआलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय पुर्तगाल में हैं और वहां हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने फिल्म ‘ स्टूडेंट ऑफ द ईयर ‘ (Student of he year) से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमे उन्होंने एक स्वीट गर्ल का किरदार निभाया था और अब देखा जाए तो एक महीने पहले रिलीज़ हुई ‘गंगूबाई’ में उन्होंने एक बोल्ड, स्टॉन्ग गर्ल का किरदार निभाया हैं. आलिया के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर सबके होश उड़ गए और अब वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस बन चुकीं हैं.

Read More : Koffee With Karan 7 Promo: Alia Bhatt ने सुहागरात को लेकर कहीं ये बात, Ranveer Singh को इस बात पर आया गुस्सा