इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं हर राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े एलान कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। अबकी बार विधानसभा चुनाव में भाजपा या कांग्रेस की नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी आ गई है।
इन सबके बीच एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा एलान किया है। कमलनाथ ने घोषणा की है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो भोपाल में बाबा साहब का सबसे बड़ा स्मारक बनाया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बाबा साहब अंबेडकर के जन्म स्थान महू पहुंचकर कमलनाथ ने यह बड़ी घोषणा की है।
Also Read – किसानों के लिए अच्छी खबर, धान की जगह इस फसल की करें खेती, सरकार दे रही पर एकड़ 7 हजार रुपये
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब की सबसे ऊंची प्रतिमा भोपाल में स्थापित की जाएगी। इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे खड़ा होकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कमलनाथ अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होने महू पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।