पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि “शिवराज जी का मध्यप्रदेश के पोषण आहार महाघोटाले पर आखिरकार 3 दिन के भारी चिंतन के बाद आज मुंह टूट गया है। लेकिन अफसोस है कि आज भी उन्होंने इस घोटाले पर कुछ नहीं कहा, पोषण आहार के उत्पादन, वितरण, परिवहन से लेकर गुणवत्ता पर सामने आए फर्जीवाड़े पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा… इसकी जांच पर भी कुछ नहीं कहा… दोषियों पर कार्यवाही को लेकर भी कुछ नहीं कहा… जिम्मेदारी तय तक नहीं की है”।
कमलनाथ ने आगे कहा कि जो फर्जी नंबर सामने आए हैं, वह क्षमता से अधिक उत्पादन भी सामने आया है। स्टॉक से ज्यादा परिवहन सामने आया है, बिजली खपत कम आयी है, कागजों में जो राशन बटा है करोड़ों का जो खेल खेला है उस पर भी आज उन्होंने कुछ नहीं कहा है।लेकिन सबसे आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस सरकार के समय जब सीएजी (CAG) रिपोर्ट को आधार बनाकर भाजपा के नेता हंगामा मचाया करते थे, वह आज इस घोटाले पर सामने आयी सीएजी (CAG) रिपोर्ट को ही खारिज करने में लगे हुए हैं और दिल्ली के लिए इस रिपोर्ट को घोटाले उजागर करने वाली रिपोर्ट भी बताया जा रहा है।
शिवराज जी का मध्यप्रदेश के पोषण आहार महाघोटाले पर आख़िरकार तीन दिन के भारी चिंतन के बाद आज मौन टूटा है।
लेकिन अफ़सोस आज भी उन्होंने इस घोटाले पर कुछ नहीं कहा , पोषण आहार के उत्पादन ,परिवहन , वितरण से लेकर गुणवत्ता पर सामने आये फ़र्ज़ीवाडा पर आज भी कुछ नहीं बोला।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2022
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिमेदारी तय करने की बात कही है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अभी भी झूठ परोसने के बजाय इस महा घोटाले की सच्चाई को जनता के सामने ही स्वीकार करें और इसकी जिम्मेदारी तय करें।