चुनाव पास आते ही पक्ष और विपक्ष लोगो को अपनी और अक्स्र्षित करने के लिए उनके बिच कई तरह के योजना व् दावे रख रहा है साथ ही कई नेता लोगो से मिल कर अपना वोट बैंक बढ़ने में लगे हुए है जहां एक और भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है वही दुरी और कांग्रेस भी पीछे नहीं है हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद सियासत गरमा गई है. जिसके बाद से ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल पड़ा है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए हिन्दू और हिंदुत्व की ओर बढ़ती है. भाजपा के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं हनुमान जी का पुजारी हूं इसीलिए दर्शन करने आया हूं. बता दें कि कमलनाथ ने बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की. उनके बागेश्वर धाम जाने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है.
कमलनाथ ने दिया जवाब
कमलनाथ ने भाजपा के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि बीजेपी ने क्या धर्म का ठेका ले रखा है. कांग्रेस के लिए धर्म राजनीति नहीं, आस्था और विश्वास का केंद्र है. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पर हिंदुओं का विरोध करने के संगीन आरोप हैं, लेकिन उन्हें पता है वोट एक ओर हो जाएगा इसलिए कांग्रेस घाट घाट जा रही है.
चुनावी श्रद्धा
भाजपा कांग्रेस और कमलनाथ पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. भाजपा का कहना है कि कमलनाथ ने जो हनुमान जी इतनी बड़ी मूर्ति लगाई है वो आस्था श्रद्धा नहीं बल्कि चुनावी श्रद्धा की वजह से लगवाई है. क्योंकि उन्हें पता है कि वनवासी क्षेत्र में हनुमान जी को लोग बहुत मानते हैं इसलिए वह खुद के चुनावी धाम का निर्माण कर रहे हैं. आगे तंज कसते हुए भाजपा ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी धाम के निर्माण के लिए स्वर्ण अक्षरों में कमलनाथ का नाम लिखा जाएगा.