MP Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रदेश की दो बड़ी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी कई महीनो से लगी हुई है आए दिन जनता के बीच में जाकर बड़े ऐलान किया जा रहे हैं और अपनी सरकार की नीतियों के बारे में सभी को अवगत करवाया जा रहा है। बीजेपी की दूसरी सूची आने के बाद मध्यप्रदेश में राजनीतिक घमासान और ज्यादा बढ़ चुका है। क्योंकि इस बार बीजेपी ने मंत्री और संसद को भी मैदान में उतार दिया है।
बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी को इंदौर एक नंबर से विधानसभा टिकट दिया गया है जहां कांग्रेस के संजय शुक्ला विधायक है। ऐसे में प्रदेश में यह मुकाबला काफी ज्यादा चर्चाओं में है। कैलाश विजयवर्गीय में अभी से ही अपनी कमर कली है और आए दिन जनता के बीच में जाकर कई बड़े ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक स्कीम शुरू की है जिसकी काफी चर्चा हो रही है
कैलाश विजयवर्गीय ने एलान किया है कि, जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा वहां के अध्यक्ष को 51000 इनाम के रूप में दिए जाएंगे। कैलाश विजयवर्गीय कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्षों की मीटिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक वह भागीरथपुरा और बाणगंगा में कार्यकर्तागणों को संबोधित कर चुके हैं और आए दिन में जनता के बीच में जाकर अपनी जीत की दावेदारी पेश करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने संजय शुक्ला पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि लाख साड़ियां बनती जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने साड़ी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह की साड़ी बहनों को दी जाती है वैसी साड़ी जनता को दी जानी चाहिए ऐसी भी कोई साड़ी बंटता है क्या? फिलहाल मध्य प्रदेश चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी घमासान जोरों पर हैं।