Kailash की अगवानी में ‘कैलाशजी’ , ख्यात गायक ने पितृ पर्वत पर किया BJP राष्ट्रीय महासचिव के साथ हनुमानजी का भजन-पूजन

Shivani Rathore
Published on:

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और भारतीय मनोरंजन जगत के सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) आज बुधवार को इंदौर पहुंचे। वे दोपहर करीब 1 बजे इंदौर के एरोड्रम रोड स्थित पितृ पर्वत पहुंचे, जहां उनकी अगवानी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर के पूर्व महापौर कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने की।

Also Read-तिरंगे के ऊपर लगाया इस्लामिक झंडा, दर्ज हुआ राष्ट्रीय ध्वज अपमान का मामला

कहा यहां होना चाहिए लाइव कंसर्ट

इंदौर के पितृपर्वत पहुंचे प्रख्यात गायक कैलाश खेर ने BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से कहा कि यहां भी उनका एक लाइव म्यूजिक सिंगिंग कंसर्ट होना चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय ने इसपर अपनी तुरंत सहमति जताई और कहा कि पक्की बात यहां लाइव कंसर्ट जरूर कराया जाएगा। इस दौरान पितृ पर्वत की खूबसूरती ने गायक कैलाश खेर का मन मोह लिया, जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ़ तौर पर देखी गई। पितृ पर्वत पर कैलाश खेर हनुमान मंदिर में दर्शन करके पूजन और भजन किया साथ ही ध्यान साधना भी की ।

Also Read-Mig 29K Fighter Crashed in Goa News: सेना का एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर हुआ क्रैश, पायलट को निकाला सुरक्षित