शॉपिंग हो या डाइनिंग हो या बात हो एंटरटेनमेंट की, सेंट्रल इंडिया के लोगों के मुंह पर जो पहला नाम आता है वो है फीनिक्स सिटाडेल। फीनिक्स सिटाडेल की वाइब ही ऐसी है कि हर कोई इसे पसंद करता है, और इस बात का पूरा श्रेय जाता है यहाँ की मैनेजमेंट टीम को। फीनिक्स सिटाडेल ने आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किस प्रकार बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन किया जाए इस संबंध में जॉइंट बॉम्ब थ्रेट मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस जॉइंट बॉम्ब थ्रेट मॉक ड्रिल में एसीपी (एसईसी) अनिल मंदराह, एसीपी (एसईसी-2) राजकुमार सराफ, एसीपी (टीआरएफ) मनोज खत्री, टी.आई. तिलक नगर अजय नायर, प्रभारी बीडीडीएस खालिद मुस्ताक, एस.आई.थाना कनाडिया शुभम नाथ मौर्य और एस.आई. फायर ब्रिगेड संतोष दुबे मौजूद थे।
फीनिक्स सिटाडेल के स्टाफ और रिटेलर्स को किसी आपातकालीन परिस्थिति, लावारिस वस्तु मिलने पर किस प्रकार से कार्यवाही की जाए एवं जनता की सुरक्षा का ध्यान किस प्रकार रखा जाए आदि बातों का जीवंत अभ्यास कराया गया। पुलिस के सीनियर स्टाफ के अलावा फायर ब्रिगेड के लोग भी इस बॉम्ब थ्रेट मॉक ड्रिल में शामिल थे। जनता की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस तरह का आयोजन करना प्रशंसनीय है।