जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ है। जहां श्रीनगर इलाकें के झेलम नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों के अनुसार, चार शव बरामद किए गए हैं हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबर के अनुसार नाव में 20 लोग सवार थे, तभी अचानक से बैलेंस बिगड़ने से नाव पलट गई । बताया जा रहा है कि तीन लोगों को बचा लिया गया है।
घटना श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके की है। नाव पलटने से चार लोगों के शव मिल चुके हैं, अभी कई लोग लापता हैं, बचाव अभियान जारी है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इस नाव में ज्यादातर बच्चे सवार थे।
वहीं घटना के बाद श्रीनगर के डीसी डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट के निर्देश पर बचाव दल मानव जीवन की सुरक्षा के लिए मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही संभागीय आयुक्त कश्मीर, आईजीपी कश्मीर, उपायुक्त श्रीनगर और एसएसपी श्रीनगर, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। और करीब से बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
वोट हादसे को लेकर कई नेताओं ने दुख जताया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्य उमर अब्दुल्ला ने कहा कि झेलम नदी पर नाव पलटने की खबर दुखदायी है। वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, नाव पलटने की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, नाव पलटने के हादसे पर अपना गहरा दुख व्यक्त करता हूं।