J&K: शोपियां में फिर गूंजी गोलीबारी की आवाज, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 20, 2021

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है. बता दें पिछले कई दिनों से घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसे देखते हुए अब भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रखा है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां के द्रागड इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. पहले तो आतंकियों को आत्‍मसमर्पण करने का कहा गया, लेकिन जब आतंकियों ने फायररिंग जारी रखी तो सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी.