‘भारत बंद के दौरान कहां विलुप्त थे तेजस्वी’, लालू के नाम JDU नेता की चिट्ठी

Share on:

पटना : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ किसानों का आंदोलन लगातार तेज होते जा रहा है. किसानों ने आज शाम मोदी सरकार के कृषि कानूनों में संशोधन वाले प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और अब वे पूरी तरह से कानून वापस लिए जाने पर अड़ गए हैं. इससे पहले कल किसानों ने भारत बंद बुलाया था. देश में इसे मिला-जुला समर्थन मिला था. किसानों के भारत बंद को लेकर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के नेता नीरज कुमार ने तेजश्वी यादव को घेरा है और उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम एवं तेजश्वी के पिता लालू प्रसाद यादव के नाम एक चिट्ठी लिखी है.

लालू को लिखी इस चिट्ठी में नीरज कुमार ने तेजस्वी पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि कल जब भारत बंद था, उस दौरान तेजस्वी यादव कहां थे ? तेजश्वी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जरूर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए हालांकि तेजश्वी यादव कहीं नहीं दिखें. ऐसे में इस पर अब नीरज कुमार ने लालू से सवाल पूछा है.

लालू को लिखी चिट्ठी में JDU नेता नीरज कुमार ने कहा है कि होटवार इंजन से संचालित राजद और उनके सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बताएं कि भारत बंद के दौरान तेजस्वी यादव कहां थे ? नीरज कुमार ने लिखा कि क्या ये सही है कि दफ़ा 420 सहित दर्जन भर मामलों के आरोपी आपके चार्जशीटेड पुत्र के द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर संकल्प लिया गया था कि वह आठ दिसंबर को बंद के दौरान शामिल होंगे. वो कहां हैं? कहां लापता हैं? कहां विलुप्त हैं? इस बात को स्पष्ट करिए? 

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- भारत बंद सफल…

दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि बिहारवासियों को बधाई देना चाहता हूं, जो भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसानों के साथ खड़े रहें. वहीं राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि, बंद के दौरान हमें राजनीतिक दलों सहित मजदूर संगठनों ने भी समर्थन दिया था. वहीं बिहार भाजपा ने इस भारत बंद को फ्लॉप करार दिया है.