हो गया कबाड़ा! 40 लाख नए सर्वे के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपे, मंत्री, सांसद सहित विशेषज्ञों ने ली आपत्ति

Share on:

मध्यप्रदेश के देवास जिले के चापड़ा-हाटपीपल्या मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एविएशन मिनिस्ट्री की मंजूरी मिल गई थी, जिसके चलते कई बिल्डर्स ने एयरपोर्ट के आस पास जमींन खरीद ली थी लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमे फ़िलहाल के लिए एयरपोर्ट के लिए नई जमीन देखने की बात सामने आई है जिससे जमीन खरीदने वाले बिल्डर्स सदमे में आ गए हैं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नए सिरे से सर्वे करने के लिए 40 लाख रुपए की राशि एमपीआईडीसी ने सौंपी है, जिसकी पुष्टि एमपी मनीष सिंह ने की है। उनके मुताबिक देपालपुर, उज्जैन की तरफ नए सिरे से एयरपोर्ट के लिए सर्वे कराया जा रहा है।

दुरी अधिक होने से बदला फैसला

पिछले 6 महीने से चापड़ा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस पास की लगभग सभी जमीन को बिल्डर्स ने खरीद लिया है। प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास भी सैकड़ों एकड़ जमीनें खरीदी जा रही है जिसके चलते जमींन के भाव चार से पांच गुना बढ़ गए। मगर अब पता चला कि यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मामला ही लटक गया है, क्योंकि भोपाल से इसकी दूरी 132 किलोमीटर और इंदौर से 46 किलोमीटर है, जिसके चलते उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित सांसद शंकर लालवानी और अन्य विशेषज्ञों ने यह दूरी अधिक बताई है।

शहर के कई चर्चित प्रॉपर्टी ब्रोकर ने भी इस भी एयरपोर्ट की जगह के आस पास कई एकड़ की जमीन खरीद ली थी, मगर अब एयरपोर्ट को नई जगह शिफ्ट होने के चलते लोगो का करोड़ों रुपए का निवेश डूब सकता है । अब श्री महाकाल लोक के कारण इंदौर से उज्जैन के बीच की जगह को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।