IPO: Paytm लिस्टिंग के दिन घाटे में गए निवेशक, प्रति शेयर 586 रु. का घाटा

Akanksha
Published on:
paytm

नई दिल्ली। डिजिटल मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (digital mobile payment platform paytm) की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयर जमकर पिट गए है। बता दें कि, 2,150 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में Paytm का शेयर पहले दिन 27% टूट कर 1,564 रुपए पर बंद हुआ। जिसकी वजह से निवेशकों को IPO प्राइस की तुलना में 586 रुपए प्रति शेयर का घाटा हुआ है। गौरतलब है कि, यह सबसे बड़े इश्यू का सबसे खराब प्रदर्शन बाजार में रहा है।

ALSO READ: Bhopal: 2023 में शुरू होगी पहली मेट्रो, कल सीएम करेंगे 8 स्टेशन का भूमि पूजन

पेटीएम (Paytm) का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपए रहा। बीते दिन यानी गुरुवार सुबह इसकी लिस्टिंग की बात की जाए तो उस समय इसका मार्केट कैप 1.27 लाख करोड़ रुपए तक चला। उस हिसाब से इसका मार्केट कैप 26 हजार करोड़ रुपए घटा है। वहीं अगर यह अपने इश्यू प्राइस पर लिस्ट होता तो उस हिसाब से इसका मार्केट कैप 1.48 लाख करोड़ रुपए होता। उसकी तुलना में इसका मार्केट कैप 47 हजार करोड़ रुपए कम है।

बता दें कि आज लिस्टिंग के बाद से यह शेयर 20% टूटा और निवेशकों को 391 रुपए का घाटा हर शेयर पर हुआ। 20% का इस स्टॉक में लोअर सर्किट लिमिट है मतलब एक दिन में यह शेयर इससे ज्यादा नहीं टूट सकता है। वहीं अब तक भारतीय बाजार में 4 स्टार्टअप लिस्ट हुए हैं। जिसमें सबसे खराब प्रदर्शन पेटीएम का स्टार्टअप ही रहा। हालांकि तीन स्टार्टअप जोमैटो, नायका और पॉलिसीबाजार ने निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है।