IPL Final: जडेजा ने आखिरी ओवर में पलटा मैच, फाइनल जीत चैंपियन बनी CSK, धोनी ने 5वीं बार उठाई ट्रॉफी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 30, 2023

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को अंतिम गेंद पर हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया।

मैच की आखिरी दो गेंद थीं और जीत के लिए चेन्नई को 10 रन चाहिए थे। तभी 20वें ओवर की आखिरी बॉल फेंकी गई और जडेजा ने चौका जड़ दिया। मुंबई इंडियंस के बाद अब चेन्नई पांच खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। पिछले दो वर्षों की तरह इस साल भी आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए गए।

IPL Final: जडेजा ने आखिरी ओवर में पलटा मैच, फाइनल जीत चैंपियन बनी CSK, धोनी ने 5वीं बार उठाई ट्रॉफी

गुजरात ने 20 ओवर में 214 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश होने लगी तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर का मैच किया गया और चेन्नई की पारी कराई गई। चेन्नई को 171 रनों का टारगेट मिला। मोहित शर्मा ने यार्कर की बौछार करके गुजरात की जीत पर लगभग मुहर लगा दी थी, लेकिन जडेजा के इरादे कुछ और ही थे। एमएस धोनी ने भी बतौर कप्तान 5वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल पर कब्जा किया।

Also Read – IPL का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे सारा अली खान और विक्की कौशल, तस्वीर हुई वायरल

इस मुकाबले में धोनी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। एमएस धोनी ओवरऑल टी20 के 9 फाइनल जीत चुके हैं और वे इस मामले में दुनिया के नंबर-1 कप्तान हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी।