IPL 2025: ये 3 खिलाड़ी जो पहली बार संभाल सकते हैं अपनी टीम की कमान, इन 2 प्लेयर्स के नाम हैं शतक

srashti
Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है, और लीग की सभी 10 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड तैयार कर लिए हैं। अधिकांश टीमों ने अपने कप्तानों का चयन कर लिया है या उनके कप्तान लगभग तय हैं। हालांकि, तीन टीमें अभी भी ऐसी हैं जिन्हें अपने कप्तान नियुक्त करने हैं। इन तीनों टीमों की कप्तानी को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये टीमें उन खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार कर रही हैं जिन्होंने अब तक IPL में कप्तानी नहीं की है।

KKR : वेंकटेश अय्यर बन सकते हैं नया चेहरा

2024 में IPL का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। ऑक्शन में KKR ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा, जो लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे हैं। वेंकटेश को इतनी बड़ी कीमत मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि KKR उन्हें अपना नया कप्तान बना सकती है। हालांकि, वेंकटेश के पास IPL में कप्तानी का अनुभव नहीं है।

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

इसके बावजूद, टीम के अंदर अजिंक्य रहाणे का नाम भी कप्तानी के लिए चर्चा में है। रहाणे ने IPL में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है, भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई की है और मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव रखते हैं। ऐसे में केकेआर के पास अनुभव और युवा जोश के बीच चुनाव करने का विकल्प होगा।

RCB : रजत पाटीदार पर नजरें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अभी तक अपना कप्तान तय नहीं किया है। टीम की योजना किसी युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देने की है। इस क्रम में रजत पाटीदार का नाम प्रमुखता से उभर रहा है। RCB ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पाटीदार एक शानदार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और पिछले कुछ सीजनों में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Rajat Patidar
Rajat Patidar

31 वर्षीय पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी कप्तानी में मध्यप्रदेश को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि, IPL में कप्तानी का अनुभव उनके पास नहीं है, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म और स्किल्स उन्हें आरसीबी के लिए एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।

Delhi Capitals : अक्षर पटेल बन सकते हैं अगुआ

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए भी कप्तान की स्थिति अभी अनिश्चित है। टीम के पास फाफ डु प्लेसिस और KL राहुल जैसे अनुभवी नाम हैं, जो अंतरराष्ट्रीय और IPL दोनों स्तरों पर कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, 40 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस की उम्र को देखते हुए और KL राहुल को उनकी व्यक्तिगत फॉर्म पर ध्यान केंद्रित करने देने के उद्देश्य से डीसी उन्हें कप्तानी से दूर रखना चाह सकती है।

Axar Patel
Axar Patel

ऐसे में टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तानी का मौका मिलने की संभावना है। अक्षर ने भी अब तक IPL में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उनका शांत स्वभाव और ऑलराउंड प्रदर्शन उन्हें दिल्ली के लिए आदर्श उम्मीदवार बना सकते हैं।