IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 64वां मुकाबला बुधवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट मैदान में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बॉलिंग का डिसीजन लिया था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की स्टार्टिंग कैप्टन डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने की। पृथ्वी शॉ कई टूर्नामेंट्स के बाद दिल्ली की प्लेइंग XI में वापस लौटे हैं। वार्नर और पृथ्वी ने दिल्ली को अच्छी स्टार्टिंग दिलाई लेकिन डेविड वार्नर जिस प्रकार पवेलियन लौटे उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
शिखर ने पकड़ा मैजिकल कैच
वहीं आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली पंजाब किंग्स की टीम इसका अधिक लाभ नहीं उठा सकी। दिल्ली कैपिटल्स की और से पारी की शुरुआत करने आए ऑस्ट्रेलियाई मूल के विस्फोटक सलामी खिलाड़ी डेविड वार्नर और युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने अपनी टीम को अच्छी खासी स्टार्टिंग दिलाई। पावरप्ले के बीच दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त चौके और छक्के की धुआंधार बारिश कर दी।
लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11वें ओवर में कुछ ऐसा कारनामा हुआ जो धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का विकेट ले डूबा। वास्तव में, दिल्ली की पारी के 11वें ओवर में सैम करन पंजाब की ओर से बॉलिंग करने आए। उन्होंने अपने ओवर की दूसरी बॉल पर काफी होशियारी से स्लो स्पीड से बॉल फेंकी जिसकी वजह से बल्लेबाज़ शिकस्त खा गया। इस बॉल पर स्ट्राइक पर शामिल डेविड वार्नर ने शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन रफ़्तार का उचित प्रकार से अंदेशा ना लगा पाने के कारण मिसहिट कर बैठे।
https://twitter.com/Sheshu_mk/status/1658855078986649600
परिणाम यह हुआ कि बॉल कुछ समय के लिए हवा में चली गई। हालांकि, इस वक़्त देखकर यह लग रहा था कि इस कैच को कोई भी प्लेयर नहीं पकड़ पाएगा और डेविड वार्नर को एक बार फिर से बैटिंग करने का अवसर मिल जाएगा। लेकिन, इस बीच 37 वर्षीय शिखर धवन ने चीते की स्पीड से विकेट को लपककर सबको आश्चर्य में डाल दिया। क्रिकेटर शिखर धवन का यह जबरदस्त कैच लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। सतह ही साथ जमकाए वायरल हो रहा हैं।