IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला था. लेकिन, इससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि मैच खेला जाएगा या फिर रद्द होगा.
बता दें कि मैच से पहले खिलाड़ियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया, जिसमें एक विदेशी प्लेयर पॉजिटिव है. बाकी खिलाड़ियों के RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
Must Read- भरी महफिल में शर्मनाक हरकत कर बैठे दीपिका-रणवीर, देखने वाले हो गए हैरान
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली कैपिटल्स में कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया. इसके पहले 5 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते पूरी टीम को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. इस दौरान खिलाड़ी मिचेल मार्श के साथ सपोर्ट स्टाफ में से फिजियो पैट्रिक फरहार्ट, मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, डॉ अभिजीत साल्वी, सोशल मीडिया टीम के आकाश माणे पॉजिटिव पाए गए थे.
इस तरह एक साथ कोरोना के मामले सामने आने के बाद टीम को मुंबई की होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच 20 अप्रैल को होने वाले मैच को पुणे की बजाय मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था.