iPhone 13 लॉन्च होने से पहले ही iPhone 14 की तस्वीरें लीक

Share on:

नई दिल्ली। दुनियाभर में एप्पल के लाखों यूजर है और करोड़ों लोग इसके दीवाने है। वहीं हर साल एप्पल अपना नया फ़ोन लॉन्च करता है जिसकी सभी को उत्सुकता रहती है। इसी कड़ी में अब iPhone 13 सीरीज लॉन्च होने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं। आपको बता दें कि, ऐपल का इवेंट 14 सितंबर को है और इस दौरान कंपनी iPhone 13 सीरीज पेश करेगी। वही iPhone 13 में क्या फीचर्स होंगे और वो कैसा दिखेगा इस तरह की जानकारियां लगभग पब्लिक हो चुकी हैं। लीक्स के जरिए काफी पहले से डीटेल्स पब्लिक हैं।

ALSO READ: अनिल अंबानी को कर्ज से बड़ी राहत, इस केस में मिलेंगे 4600 करोड़

लेकिन आज हम बात करेंगे iPhone 14 सीरीज के बारे में जिसकी तस्वीरें अब सामने आ रही हैं। Jon Prosser नाम के एक पॉपुलर टिप्सटर हैं जो आए दिन स्मार्टफोन्स लॉन्च से पहले ही उनकी तस्वीरें अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते हैं। जॉन ने iPhone 14 का रेंडर पोस्ट किया है। iPhone 14 कुछ समय तक के लिए ट्विटर पर ट्रेंड भी करता रहा। जॉन के रेंडर को देखें तो इससे साफ लगता है कि iPhone 14 को नए टाइटैनियम डिजाइन के साथ कंपनी लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं, iPhone 14 के साथ नॉच हटा कर पंचहोल डिस्प्ले दिया जाएगा।

दरअसल ट्विटर पर iPhone 14 को लेकर कई मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। इससे ये तो साफ जाहिर है कि iPhone 13 सीरीज में कोई ग्राउंड ब्रेकिंग चीजें देखने को नहीं मिलने वाली हैं। साथ ही इसकी डिजाइन iPhone 12 से मिलता जुलता ही होगा, हालांकि कैमरे को लेकर कंपनी बदलाव कर सकती है। iPhone 14 के रेंडर से ये भी निकल कर आ रह है कि ये मैजूदा आईफोन के मुकाबले पतला होगा। हालांकि इसमें भी तीन ही रियर कैमरे दिए जाएंगे।

साथ ही नॉच हटने के मतलब ये भी हो सकता है कि कंपनी फेस आईडी भी हटाने की तैयारी में है। इसके बदले कंपनी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देगी या फिर इनविजिबल नॉच रखेगी फिलहाल साफ नहीं है। आपको बता दें कि, फ्रेम मेटल का ही रहेगा और एंटेना बार्स भी देखे जा सकते हैं और ये देखने में iPhone 4 से ही इंस्पायर लगता है। iPhone 14 में भी लाइटनिंग पोर्ट मिलेगा, क्योंकि इस रेंडर में इसे आप देख सकते हैं। साथ ही बता दें कि, iPhone 13 से लाइटनिंग पोर्ट हटाया नहीं जाएगा।

iPhone 13 के भी कई रेंडर्स सामने आए हैं जिन्हें देख कर ऐसा नहीं लगता है कि इस बार कंपनी डिजाइन चेंज करेगा। फीचर्स नए जरूर मिलेंग, नया प्रोसेसर मिलेगा, नया कैमरा सेटअप होगा और जाहिर है इस हार ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड फीचर्स और सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी मिल जाए।