अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम: लघु कथाओं के माध्यम से संवेदना की सशक्त अभिव्यक्ति होती है

Mohit
Published on:

प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम में लघु कथाओं का पाठ

अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम जोकि इंदौर के अभय प्रशाल में आयोजित किया जा रहा है इसके दूसरे दिन की रंगारंग शुरुआत लघु कथाओं के वाचन से हुई

देश विदेश से आई लेखिकाओं द्वारा अपनी सशक्त लघु कथाओं का पाठ किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी जानी-मानी लेखिका श्रीमती निर्मला भुराडिया
आज सत्र में लेखिकाओं द्वारा जो लघु कथाएं पढ़ी गई उसमें सामाजिक विसंगतियों के साथ-साथ पारिवारिक समस्याओं का भी उल्लेख किया गया ।