विश्वस्तरीय आयोजन महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह में इंदौर का नाम फिर चमका

Suruchi
Published on:

विश्वस्तरीय आयोजन महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह में पद्मश्री सूफ़ी गायक कैलाश खेर द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक केंद्रीय मंत्री एवं राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के समक्ष  महाकाल पर विशेष रूप से तैयार किया गए गीत की प्रस्तुति कर रहे हैं. इस प्रस्तुति के लिए पद्मश्री गायक कैलाश खेर ने इंदौर के मशहूर फैशन डिजाइनर आसिफ शाह से विशेष ड्रेस डिज़ाइन करवाई है.

Read More : मेट्रो रूट को लेकर अभी भी है कई विसंगतियां, 14 अक्टूबर को बैठक में सुमित्रा महाजन रखेगी सुझाव

खेर आज उस विशेष ड्रेस को पहनकर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री सहित करीब एक लाख जनता के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे. पद्मश्री  खेर ने आसिफ शाह से विशेष रूप से दो ड्रेस तैयार करवाई उसी में से एक ड्रेस आज कैलाश खेर पहनकर महाकाल जी को विशेष रूप से तैयार गाना समर्पित कर रहे हैं. ज्ञात है कि आसिफ पूर्व में भी कैलाश खेर के विशेष आयोजनों की ड्रेसे डिजाइन करते रहे हैं. विशेष आयोजनों के लिए खेर की विशेष पसंद आसिफ शाह की मेंस बुटीक ही रहा है.