इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान, महापौर सातवीं बार नंबर वन आने के लिए जारी की टैगलाइन

pallavi_sharma
Published on:

इंदौर लगातार स्वछता के मामले में अव्वल आ रहा है पुरे देश में स्वछता में लगातार 6 बार हैट्रिक लगाने के बाद अब इंदौर सातवीं बार इतिहास बनाने के लिए प्रयास में लगा हुआ है, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत मिशन में इंदौर ने इतिहास रचा है और अब इंदौर लगातार सातवीें बार स्वच्छता में नंबर वन आने की तैयारियों में जुट गया है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए नई टैगलाइन जारी की है। उन्होंने इसे ‘इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवाँ आसमान’ टैगलाइन दी है। इसके पहले इंदौर स्वच्छता का छक्का, स्वच्छता का पंच, स्वच्छता का चौका, हैट्रिक के नाम से भी टैग लाइन दी जा चुकी है