इंदौर। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री के सामने इंदौर (Indore) के विकास के लिए कुछ मांगे सामने रखी। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से इंदौर में नया एयर कार्गो टर्मिनल बनाने की मांग की। साथ ही दुबई के लिए एक और फ्लाइट शुरू करने की भी मांग की। इसके अलावा सांसद शंकर लालवानी ने शारजाह के लिए फ्लाइट शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने एक और मांग सामने रखते हुए सिंगापुर के लिए नई फ्लाइट शुरू करने का निवेदन किया।
ALSO READ: महिला साहित्य समागम 29-30 दिसंबर को इंदौर में, युवाओं के लिए OPEN MIC भी होगा
वहीं इन सभी मांगो को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विचार करने का आश्वासन दिया है। वहीं सांसद लालवानी ने बताया कि, उन्होंने मंत्री से दुबई के साथ साथ सिंगापुर और भी अन्य देशों के लिए फ्लाइट चालू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, कार्गो को लेकर इंदौर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा हब है। जिसके लिए कार्गो सुविधा और बढ़ाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कार्गो का नया टर्मिनल बनाने का अनुरोध किया है।