इंदौर आज बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM यादव बोले- ‘एक पेड़ 10 पुत्रों के बराबर’

Share on:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बिजासन माता मंदिर के पास बीएसएफ के परिसर में पौधे लगाकर शहर में 51 लाख पौधे लगाने के मेगा अभियान की शुरुआत की. आज 60 एकड़ क्षेत्र में 80 हजार पौधे लगाये गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम 14 जुलाई तक चलेगा और 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रेवती रेंज में एक दिन में 11 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 11 लाख पौधे लगाने के कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “एक पेड़ 10 पुत्रों के बराबर होता है, इसलिए अगर आप 51 लाख पौधे लगा रहे हैं, तो आप बहुत ही पवित्र काम कर रहे हैं। शास्त्रों में लिखा है कि…अगर हम पेड़ों की पूजा करते हैं, तो हम भगवान की पूजा कर रहे हैं…”

* इंदौर जो भी करता है, अलग ढंग से करता है।
* शास्त्रों में मूर्ति पूजा से ज्यादा पेड़ों की पूजा को महत्वपूर्ण बताया गया है।
* 40 लाख पौधे भोपाल में, 51 लाख पौधे इंदौर, 10 लाख पौधे उज्जैन लगाना हैं।