इंदौर : आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आगामी वॉटर प्लस सर्वे के संबध में सीटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, समस्त विभाग प्रमुख, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त एनजीओ प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आगामी वॉटर प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, सर्वेक्षण के नॉर्म्स अनुसार शहर के समस्त सीटीपीटी, युरिनल, कम्युनिटी टॉयलेट आदि में सिविल कार्य, विद्युत कार्य, जलप्रदाय कार्य, एप्रोच मार्ग, लॉक बुक का संधारण, अनिवार्य रूप से डस्टबीन, वेडिंग मशीन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने केनिर्देश दिये गये। साथ ही समस्त पीएचई के सब इंजीनियर को सीटीपीटी व युरिनल में पर्याप्त जलप्रदाय व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शहर की समस्त वॉटर बॉडीस में अनिवार्य रूप से रखरखाव, रंगाई-पुताई करने, साथ ही पुजन सामग्री के संग्रहण हेतु निर्माल्य कुण्ड के संबंध में भी निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारी तथा भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को वॉटर प्लस सर्वे की निर्धारित मापदंड हेतु मॉनिटरिंग करने हेतु चेक लिस्ट के माध्यम से झोन क्षेत्र में वॉटर बॉडीस व सीटीपीटी का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये। शहर के आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्र में , सफाई व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने, शहर के स्कूल ,पर्यटन स्थल, है धार्मिक स्थल, पार्क में स्थित टॉयलेट शौचालय का निरीक्षण कर आवश्यक साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये। समस्त भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को आवंटित झोन क्षेत्र से अनिवार्य रूप से ओ डी एफ नही हो मुख्य रुप से रेलवे पटरी के किनारे बस स्टेंड शराब दुकान के आसपास विशेष उसे ध्यान रखने के भी निर्देश दिये गये।