Indore: प्रवासी भारतीय दिवस और समिट के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, 7 से 12 जनवरी तक बंद रहेगा ये रोड़

Share on:

इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक आला अधिकारी महेशचंद्र जैन ने इसके बारे में इनफार्मेशन देते हुए कहा कि हमारा टारगेट सरल, सुरक्षित, सुखद ट्रैफिक के नारे को बुलंद करना है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बीच आने अतिथियों को पूरी पुख्ता सुविधा देने का एक बड़ा उत्तरदायित्व उठाया है। इसलिए ट्रैफिक प्रबंधन पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

इसी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात प्रबंधन इंदौर महेश चंद जैन ने नई रूट ट्रैफिक प्रबंधन व्यवस्था पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इनफार्मेशन देते हुए उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन का एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें दुनियाभर के 100 से काफी अधिक देशों के प्रवासी भारतीय शामिल होने जा रहे हैं। पूरा इंदौर शासन-प्रशासन और इंदौर की जनता सभी उनके मेहमान नवाजी के लिए तैयारी कर रही है। इस सम्मेलन के बीच सबसे बड़ी चुनौती इंदौर के ट्रैफिक को सरल, सुरक्षित, सुखद बनाए रखना है। 7 तारीख से ही बहुत बड़ी संख्या में हमारे मेहमानों का आगमन शहर में शुरू हो जाएगा। 8 दिनांक को एक प्रारंभिक स्टार्टिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी 10 तारीख को महामहिम राष्ट्रपति का आगमन प्रस्तावित है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर यातायात प्रबंधन पुलिस का ट्रैफिक प्लान इस प्रकार रहेगा। जिसमें तारीख वार के हिसाब से पुलिस के कड़े इंतजाम रहेंगे.
1. 07.01.2023 से 12.01.2023 तक सुपर कॉरीडोर से बायपास तक का लेफ्ट रोड सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।

2. एयरपोर्ट से शहर की तरफ आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेगे एवं उज्जैन आने-जाने वाले वाहन मरीमाता, बाणगंगा, लवकुश चौराहा होते हुए आ जा सकेगें।

3. सुपर कॉरीडोर से एमआर-10 तरफ दिनांक 05.01.2023 से 12.01.2023 तक सभी प्रकार के माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

4. सांवेर से भारी माल वाहन क्षिप्रा से वायपास होते हुए शहर में आ जा सकेगें।

5. सॉवेर की ओर से आने वाले चार पहिया /दो पहिया वाहनों का एमआर-10 तरफ प्रवेश रेस्ट्रीक्टेड रहेगा। वे सीधे बाणगंगा एवं एयरपोर्ट की ओर जा सकेगें । इसी प्रकार बाणगंगा से सीधे सॉवेर तरफ जा सकेगें।

6. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को राजबाडा क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। सामान्य यातायात / वाहनों का राजबाडा में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

7. दिनांक 7, 8, 9, 10,11,12 जनवरी 2023 को 56 दुकान नो व्हीकल जोन रहेगा।

8. दिनांक 7, 8, 9,10,11, 12 जनवरी 2023 को खजराना गणेश मंदिर क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।

9. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को सवारी बसों का रेडीसन चौराहा की तरफ आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। सवारी बसे व्हाईट, पिपल्याहाना होते हुए बिचौली मर्दाना की ओर से शहर में आ जा सकेगी।