इंदौर के अभय प्रशाल में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम की रंगारंग शुरुआत हुई इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम तथा शहर की प्रतिष्ठित संस्था रामा साहित्य मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है आज के सम्मेलन मैं मुख्य अतिथि थी देश की प्रसिद्ध लेखिका डॉ सूर्यबाला तथा बेल्जियम से पधारी राजकुमारी गौतम
आज के सत्र में वामा साहित्य मंच द्वारा प्रकाशित शब्द समागम का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया इस स्मारिका में संस्था की गतिविधियों के साथ ही संस्था से जुड़ी सभी लेखिकाओं की रचनाएं प्रकाशित की गई है ।
Indore: अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम द्वारा प्रकाशित स्मारिका शब्द समागम का विमोचन
Mohit
Updated on: