इंदौर: यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की “यातायात प्रबंधन मित्र” योजना से जुड़कर श्यामसुंदर बिहानी द्वारा फूटीकोठी चौराहा पर सांयकाल 6.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक अपार उर्जा एवं समर्पण भाव से यातायात प्रबंधन मे सहयोग कर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित, सुखद बनाने मे अपनी सराहनीय सहभागिता प्रदान की जा रही है। श्यामसुंदर बिहानी की यातायात प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिये पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन ने श्यामसुंदर बिहानी को “यातायात प्रबंधन मित्र ऑफ द वीक” ( 16 मई से 22 मई 2022) के लिए चयन किया।
Must Read- Indore: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना का हुआ वार्ड क्र 6 में शुभारंभ
दिनांक 24 मई 2022 को पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन द्वारा “यातायात प्रबंधन मित्र” श्यामसुंदर बिहानी का सम्मान न्यू कंट्रोल, रूम पलासिया पर किया गया। श्यामसुंदर बिहानी ने शहरवासियों से यातायात प्रबंधन मित्र योजना से जुड़ने और यातायात के नियमो का जिम्मेदारीपूर्वक पालन करने की अपील की। इस सम्मान कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजना तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्तअजीत सिंह चौहान (यातायात प्रबंधन जोन -1), सहायक पुलिस आयुक्त सन्तोष कुमार उपाध्याय (यातायात प्रबंधन जोन-3), सहायक पुलिस आयुक्त हरिसिंह रघुवंशी (यातायात प्रबंधन जोन-4), निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।
Must Read- Indore: गौरव दिवस आयोजन मे देवी अहिल्याबाई भी दिखेगी मंच पर, होलकर कालीन बाड़े के रूप में सजेगा मंच
“यातायात प्रबंधन मित्र योजना” से लगभग 425 जिम्मेदार नागरिक जुड़कर शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात प्रबंधन में अपनी अमूल्य सहभागिता प्रदान कर रहे है। कोई भी इच्छुक नागरिक “Citizen COP” एप्लीकेशन के “यातायात प्रबंधन मित्र” फीचर में दिए गए फॉर्म को भरकर यातायात प्रबंधन मित्र योजना से जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते है।कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन करें, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरो को सुरक्षित रखें।।