इंदौर 12 दिसम्बर,2021
मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित कालिदास संस्कृत अकादमी म.प्र. संस्कृति परिषद्, उज्जैन द्वारा पारम्परिक एवं लोकशैली के संरक्षण एवं संर्वधन हेतु प्रतिवर्ष वनजन कलाशिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का यह सप्त दिवसीय आयोजन 13 से 20 दिसम्बर, 2021 तक रॉयल रिसोर्ट एण्ड एडवेंचर पार्क, पातालपानी, अम्बेडकर नगर (महू) जिला- इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है।
ALSO READ: Indore: खजराना गणेश मंदिर में भट्ट परिवार का नहीं होगा एकाधिकार
इसमें विभिन्न स्थानों से आमंत्रित कलाकार श्री थावरसिंह भूरिया अलीराजपुर, श्री देवी सिंह डहरी, सुश्री साक्षी भयडिया जोबट, श्री अभिषेक उईके इन्दौर, श्री शैलेन्द्र तेकाम भोपाल, श्री धनेश्वर धुर्वे अमरकंटक तथा श्री चित्रकांत श्याम, श्री पंकज उर्वेती, सुश्री चन्द्रकली पुशाम, श्री शिवलाल, श्री सन्तोष उईके, श्री देवलाल तेकाम, सुश्री अनुसूइया श्याम, सुश्री सुनिता बाई तेकाम, सुश्री रंजना परस्ते सभी पाटनगढ़ महाकवि भवभूति विरचित ‘उत्तररामचरितम्’ पर केन्द्रित गौंड एवं पिथौरा लोकशैली में चित्रांकन करेंगे। शिविर के उद्घाटन अवसर 13 दिसम्बर, 2021 को शाम 4 बजे श्री इंदरसिंह निगवाल एवं दल ग्राम-पिपरियापानी कुक्षी एवं समापन अवसर 20 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे श्री विनाश रावत एवं दल ग्राम-पिपरियापानी कुक्षी द्वारा श्री गोविन्द गेहलोत के मार्गदर्शन में आदिवासी लोकनृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी।