रेवती रेंज में आज विश्व इतिहास रचने के लिए जुटे इंदौरवासी, अमित शाह ने भी माँ के नाम लगाया वृक्ष

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज रेवती रेंज इंदौर में विश्व रेकार्ड रचने के लिए इंदौरवासी जुटे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी मां स्वर्गीय कुसुम बेन शाह की स्मृति में पीपल के वृक्ष का रोपण किया। आज रेवती रेंज इंदौर में 11 लाख वृक्षों के रोपण के लिए इंदौर वासी एकजुट हुए। सुबह 6 बजे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधिवत पूजन के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वृक्षारोपण की तैयारियों एवं प्रबंधों का जायजा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने लिया। कलेक्टर आशीष सिंह व नगर निगम कमिश्नर श्री शिवम वर्मा ने भी वृक्षारोपण किया।

रेवती रेंज में वृक्षारोपण हेतु 9 झोन एवं 100 सब झोन बनाए गए थे। बीएसएफ, विभिन्न समाज, सामजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं, युवा, एनसीसी एवं स्कूली विद्यार्थियों आदि वृक्षारोपण अभियान में सहभागी बने। सभी ने पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया। विजयवर्गीय ने वृक्षारोपण स्थल पर कंट्रोल रूम के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता पर समाजजनों, संगठनों के प्रतिनिधियों, युवाओं सभी को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अभियान में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष पूरे उत्साह से सहभागी बने। अलग अलग समूहों के रूप में पहुंचे पर्यावरण प्रेमियों ने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाते हुए पूरे वातावरण को उत्सवी रंग में भर दिया। कई लोग ढोल-ढ़माकों और पर्यावरण संरक्षण के नारे लिखी तख़्तियां हाथों में थाम रेवती रेंज पहुँचे। सभी ने पूरे उत्साह से वृक्षारोपण किया।

वृक्षारोपण स्थल पर पेयजल, भोजन, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम, वाहन पार्किंग सहित अन्य समस्त व्यवस्थाएं की गई थी। प्रत्येक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारियों सहित वालेंटियर की टीम भी तैनात की गई थी।

सौ से अधिक एनआरआई भी वृक्षारोपण अभियान में बने सहभागी

इंदौर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रेवती रेंज में वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता करने के लिए 100 से अधिक एन.आर.आई. भी पहुँचे। इसमें यूएई, यूएसए एवं यूके से पहुँचे एनआरआई भारतीयों ने पूरे उत्साह से वृक्षारोपण किया।

दो हजार से अधिक बीएसएफ जवानों ने रोपे हजारों वृक्ष

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज रेवती रेंज में सीमा सुरक्षा बल के दो हजार जवानों ने हजारों वृक्षों का रोपण किया। डिप्टी कमाडेंट श्री राकेश मीणा ने बताया आज हमारे जवानों ने पूरे उत्साह से एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षा रोपण किया।

इंदौर के 50 स्कूलों के ढाई हजार से अधिक एनसीसी विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रेवती रेंज में आज 50 विद्यालयों के ढाई हजार से अधिक एनसीसी विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया। ग्रुप हैडक्वाटर एनसीसी अधिकारी दीपक कुमार ने बताया आज एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एनसीसी के विद्यार्थियों ने उत्साह से वृक्षारोपण किया।

पैरालिसिस से ग्रसित पूनम मंदानी ने पूरे उत्साह से रेवती रेंज में किया वृक्षारोपण

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आज इंदौर के रेवती रेंज पहाड़ी पर पैरालिसिस से प्रभावित इंदौर निवासी 40 वर्षीय पूनम मंदानी ने वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता की। उन्होंने अपनी माताजी उर्मिला मंदानी एवं मेडिकल टीम के सहयोग से रेवती रेंज पहुंचकर वृक्षारोपण किया।