युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा इंदौर के प्रखर दवे को 15 सदस्यीय राष्ट्रीय सलाहकार समिति में शामिल किया गया है। इस समिति में शामिल होने वाले वह मध्य प्रदेश से एकमात्र युवा हैं। भारत द्वारा ब्रिक्स यूथ समिट में रूस भेजे गए प्रतिनिधिमंडल का प्रखर दवे हिस्सा भी रह चुके हैं।
बता दें की खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा बुधवार शाम को 15 लोगों की सूची जारी की गई है। इसमें इंदौर के प्रखर दवे का भी नाम शामिल है। अपने भाषण व मन की बात कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा युवा भारत योजना का बार-बार जिक्र किया है। इसे उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जाता है। इससे समिति की अहमियत और भी ज़्यादा बढ़ चुकी है।
अपने कॉलेज के समय से प्रखर दवे सामाजिक एवं राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के कारण तरह – तरह की गतिविधियों से समाज में अपना योगदान देते आये हैं। वे युवाओं के बीच में सोशियो कल्चरल फेस्टिवल लिट चौक के माध्यम से काफी सक्रिय रहते हैं।