इंदौर पुलिस की बढ़ी कामयाबी, ब्राउन शुगर की तस्करी करते आरोपी को किया गिरफ्तार

Pinal Patidar
Published on:

Indore News : शहर में अवेध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ व आरोपियों के विरूध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर मनीष कपपूरिया द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुर्व) (जोन-2) राजेश रघुवंशी व प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना जयंत राठौर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा 10 ग्राम अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्त मे लिया गया।

दिनांक 23 अक्टूबर 2021 रात्री मे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति स्टार चौराहा के पास स्थित खाली मैदान खजराना मे अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने खडा हैं। सूचना पर विश्वास कर अंशुल पिता सुरेश बुंदेला उम्र 21 साल निवासी 56/4, सोलंकी नगर विजयनगर इन्दौर को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 02 लाख रूपये की जप्त किया ।

उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी के विरूध विधिक कार्यवाही पुर्ण की गई तथा आरोपी से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिससे ब्राउन शुगर के सौदागरों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं, अन्य खुलासा होना सम्भावित हैं।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक महेंद्र dandotiya,, आरक्षक 569 लोकेन्द्र व आरक्षक 3779 पंकज की सराहनीय भुमिका रही।