इंदौर शहर में बड़ी धूमधाम से मन्ये जाने वाले त्योहारों में से एक अनंत चतुर्दशी के चल समारोह को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है प्रशासन द्वारा तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली है. पूरे झांकी मार्ग को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। लगभग ढाई हजार से अधिक सुरक्षा बल तैनात रहेगा, वहीं 80 हाईराइज बिल्डिंगों से जवान निगरानी रखेंगे। आज शाम शहर के सभी थाना क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। साथ ही अधिकारी पैदल निकल क्र निगरानी करंगे।
पुलिस निकलेगी फ्लैग मार्च
इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि आज शाम 4 बजे डीआरपी लाइन में अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया गया है। उन्हें सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। रात को थाना प्रभारी अपने-अपने थाने के बल के साथ फ्लेग मार्च निकालेंगे।
Also Read – Jason Momoa: क्यों हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ ने कटवा दिए अपने खूबसूरत बाल, भारत में भी हो रही इसकी जमकर चर्चा
संवेदनशील इलाको पर पेनी नज़र
गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसकिये पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए है की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। झांकी मार्ग पर 2 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। जुलूस मार्ग पर 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनसे निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा वॉच टॉवर लगाए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा बल की 4 कंपनियां बाहर से बुलाई गई हैं। पहली बार बाहर से एसपी स्तर के अधिकारियों को नहीं बुलाया गया है।