Indore : पुलिस की टीमों ने की होटल द पार्क में मॉक ड्रिल, आपातकालीन परिस्थितियों में बताएं सुरक्षा के उपाय

Share on:

इंदौर(Indore) : इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तथा शहर में होने वाले आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं G-20 समिट के आयोजनों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) राजेश हिंगणकर द्वारा समय समय पर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चैकिंग व निरीक्षण करने और आपातकालीन स्थिति में पुलिस, प्रशासन व संस्थानों की क्या सुरक्षा तैयारियां है इसका भी जायजा लिया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) रजत सकलेचा के नेतृत्व में काउंटर टेरेरिस्ट ग्रुप भोपाल एवं इंदौर पुलिस द्वारा होटल द पार्क में आतंकवादी गतिविधियों एवं किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किस प्रकार बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन किया जाए इस संबंध में मॉक ड्रिल की गई।

उक्त मॉक ड्रिल में काउंटर टेरेरिस्ट ग्रुप भोपाल, एटीएस इंदौर, क्यूआरटी, इंदौर पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा आनंद सोनी व थाना खजराना की टीम और होटल के सिक्योरिटी स्टाफ के साथ में शामिल होकर किसी आतंकवादी गतिविधियों या आपातकालीन परिस्थितियों में किस प्रकार से कारवाई की जाए एवं जनता की सुरक्षा का ध्यान किस प्रकार रखा जाए आदि बातों का जीवंत प्रशिक्षण किया गया।

किसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु होटल में क्या सुरक्षा इंतजाम है, साथ ही वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास, एवं आगामी विदेशी मेहमानों के रुकने आदि के समय किसी अप्रिय स्थिति में होटल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्या प्लान व तैयारी है , उन सभी का निरीक्षण पुलिस की टीम द्वारा किया गया।