Indore: पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चो का किया सम्मान

Akanksha
Published on:

इंदौर – दिनांक 8 सितंबर 2021- इंदौर पुलिस शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन भी बखूबी कर रहीं हैं।

ALSO READ: Ujjain: अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का वर्चुअली पूजन

इसी कड़ी में इंदौर शहर के पुलिस थाना खजराना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले प्रतिभाशाली मार्शल आर्ट खिलाड़ी कुंदन सोलंकी का चयन, दुबई में होने वाली अंतराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में हुआ हैं। उक्त खिलाड़ी आर्थिक रूप से कमजोर है, जिसके बारे में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा व उनकी टीम को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए हर संभव मदद करने का विचार किया, जिसके तहत उनके द्वारा 15,000 रूपये की आर्थिक सहायता खिलाड़ी कुंदन सोलंकी की थाना खजराना की ओर से की गई। साथ ही पूरी टीम ने उन्हें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन से सफलता हासिल कर अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई।