Indore: ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर में पिछले दिनों हुई ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस प्रशासन एकदम एक्शन में आ गए हैं। पहले तो पुलिस प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या करने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया और अब खबर आ रही है कि, व्यापारी सचिन शर्मा की हत्या मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इंदौर में मंगलवार की देर रात ट्रांसपोर्ट संचालक को करीब चार लोगों द्वारा घेरकर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। उसकी इलाज के दौरान के मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और अब फरार तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read – Live Darshan : हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

Indore: ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि, पूरी घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है। यहां बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते एक ट्रांसपोर्ट संचालक की हत्या कर दी थी। पहले पुलिस ने हत्या के जुर्म में एक आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया था और अब तीन आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, शवयात्रा के दौरान परिवार ने जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए शव रखकर चक्का जाम किया था और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। ट्रांसपोर्ट कारोबारी के हत्यारे परदेशीपुरा की लाल गली में रहते हैं।