इंदौर एयरपोर्ट पर महिला का हंगामा, सुरक्षा के चलते रोकी गई फ्लाइट

diksha
Published on:

इंदौर। शहर के एयरपोर्ट पर आज अजीबोगरीब स्थिति बन गई. स्थिति कुछ ऐसी थी जिसे देखकर एयरपोर्ट मैनेजमेंट चिंता में आ गया.

इंदौर से दिल्ली जा रही lndigo फ्लाइट नंबर 6E 6013 में एक महिला ने हंगामा कर दिया. फ्लाइट में चेक इन करने के बाद जब विमान टेक ऑफ करने वाला था उससे पहले यह महिला अचानक ही विमान से बाहर भाग गई. महिला की इस हरकत को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाइट रोक दी गई और सभी के सामानों की फिर से जांच की जा रही है.