हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान – महापौर

Deepak Meena
Published on:

इंदौर :  महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता केवल मुख्य सड़कों तक ही सीमित नही है, इंदौर की मुख्य सड़कों के साथ ही कॉलोनियों की बैकलेन को भी इतना स्वच्छ बनाया जा रहा है कि यहाँ कई तरह की एक्टिविटी की जा रही है, जिसमें बेकलेन में क्रिकेट, बेकलेन में बॉलीबॉल व अन्य खेलो का संचालन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।  इंदौर में सफ़ाई और सौंदर्यकरण का काम जारी है इंदौर ने थ्री आर आर आर के कनसेप्ट पर नया इतिहास भारत में रच दिया है ओर अपनी बैक लेन का सौंदर्यकरण के साथ किया है
महापौर परिषद सदस्य एवं वार्ड 49 पार्षद राजेश उदावत ने बताया कि इसी क्रम में शहर की जागरूक नागरिको व रहवासी संगठनो के सहयोग से  वार्ड 49 तिलक नगर की स्वच्छ व सुंदर बेकलेन में 3 R कंसेप्ट पर आकर्षक साज-सज्जा की गई एवं इसके साथ ही पोहा पार्टी का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया व जनप्रतिनिधियो के साथ स्थानीय रहवासि पोहा पार्टी में सम्मिलित हुए और इंदौर को स्वच्छता में सांतवा आसमान छूने का संकल्प भी लिया गया।  इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि हम सभी के सम्मिलित प्रयासो से इंदौर स्वच्छता का सातवां आसमान छुएगा, आप सभी स्वच्छता अभियान में सहयोग कर इसे स्वच्छता में नंबर वन बनाये रखने में सहयोग करे।