‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत, वीर शहीदों को नमन करते हुए परिजनों का शाल श्रीफल देकर किया गया सम्मान

Deepak Meena
Published on:

इंदौर :  महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मेरी माटी मेरा देश अभियान के क्रम में माननीय मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर इलैयाराजा, आयुक्त हर्षिका सिंह की उपस्थिति में रीजनल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों को नमन करते हुए शहीद परिवारजन का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी माननीय महापौर जी सांसद महोदय एवं विधायक गण तथा अन्य अतिथियों द्वारा शहीद विपिन अग्रवाल जी, भीम सिंह सेन जी, गजानंद जी के परिवार जन का शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही अतिथियों द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीद वीरों के नामो कि शिलाफलकम का लोकार्पण किया गया, साथ ही अतिथियों द्वारा रीजनल पार्क में पौधारोपण, शहीदों को नमन करते हुए मिट्टी हाथ में लेकर संकल्प लिया गया, तथा अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया।
 मेरी माटी मेरा अभियान के अंतर्गत मेरी माटी को नमन, वीरों का वन्दन की संकल्पना को लेकर, राष्ट्रीय ध्वज लहराना, पौधारोपण करना, पंचपण, पौधारोपण कर, मिट्टी हाथ में लेकर शपथ ली गई।
इस अवसर पर पूर्व आइडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, शहीद परिवारजन,  महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, राजेंद्र राठौड़, जीतू यादव, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा मामा, प्रिया डांगी, बड़ी संख्या में पार्षदगण, शहीद परिवारजन एवं विभिन्न कॉलेज-स्कूल के विद्यार्थी गण उपस्थित थे।