जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अरविंदो हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला न्यायालय परिसर में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2022 तक महिलाओं के लिये ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित निःशुल्क जाँच हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबोध कुमार जैन द्वारा शुक्रवार 2 दिसम्बर को शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन श्री अरबिंदों हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी, स्तन कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित सोलंकी, हेड काउंसलर कैंसर रोग एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राखी शिवकुमार, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. भावना सराफ एवं प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, विशेष न्यायाधीश गंगाचरण दुबे, जिला न्यायाधीश केशवमणी सिंघल, जिला न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार, जिला न्यायाधीश राकेश कुमार गोयल तथा अन्य न्यायाधीशगण द्वारा पौधे देकर स्वागत किया गया।
आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देना और न्यायालय से संबंधित कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनमें हृदय, कैंसर जैसी गम्भीर रोगों की जाँच करने हेतु इस स्वास्थ्य शिविर में अरबिंदो हॉस्टिपल द्वारा खून की जॉच, हृदय की जाँच (ईसीजी), महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम हेतु परामर्श एवं मेमोग्राफी, सोनोग्राफी जॉच कोर्ट परिसर में ही निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। शुक्रवार को 100 से अधिक कर्मचारियों ने पंजीयन करवाकर निःशुल्क जाँच का लाभ उठाया।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सुबोध कुमार जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा इस कैम्प के माध्यम से पंजीबद्ध सभी मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। यदि इसके अतिरिक्त किन्हीं महिला कर्मचारियों को अन्य किसी आधुनिक जाँच या उपचार की आवश्यकता होती है, तो उनका भी उपचार सर्जरी आदि निःशुल्क / रियायती दरों पर किया जायेगा ।
अरबिंदो हॉस्पिटल के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी द्वारा बताया गया कि अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा महिलाओं में बढ़ते हुए स्तन कैंसर के मामलों की शीघ्र जाँच एवं रोकथाम हेतु गठित की गई निवारण-रतन क्लीनिक के माध्यम से अब तक लगभग 6000 से भी ज्यादा महिलाओं को उचित परामर्श निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया है। ऐसी लगभग 60 से अधिक महिलाएं जिनमें कैंसर के लक्षण पाए गए, उनकी निःशुल्क सर्जरी की गई है। यह एक बड़ा मिशन है, जिसमें हमारा प्राथमिक लक्ष्य लगभग एक लाख से अधिक महिलाओं को कैंसर जैसे गम्भीर रोग से बचाते हुए स्वास्थ्य लाभ देना है।