रिश्वत के मामले में विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्यवाही

RishabhNamdev
Published on:

इंदौर, 4 अक्टूबर 2023: विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर में एक मामले में ट्रैप कार्यवाही की गई है, जिसमें रिश्वत का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले के आवेदक पूरण राठौर और आरोपी नारायण चौहान हैं। ₹80,000 की रिश्वत लेते हुए आरोपी सरपंच नारायण चौहान को ट्रैप किया गया। आरोपी द्वारा रिश्वत राशि कियोस्क संचालक शिवराज वर्मा को दिलाई गई थी।

दरअसल पूरण राठौर, जो की पिता पोप सिंह राठौर के पुत्र हैं, 29 वर्षीय हैं और निवासी हैं बंजारा मोहल्ला जवाहर टेकरी इंदौर में। उनके अनुसार, वे कई वर्षों से जवाहर टेकरी में मछली पालन का व्यवसाय कर रहे हैं। वही आरोपी नारायण चौहान, जो की पिता स्वराज्य रामाजी के पुत्र हैं, 46 वर्षीय हैं और विवासी हैं ग्राम पंचायत सिंहासा जवाहर टेकरी के पास इंदौर में।

आवेदक के अनुसार, उनके द्वारा जवाहर टेकरी में मछली पालन करने की एवज़ में आरोपी सरपंच सिंहासा नारायण चौहान ने एक लाख रुपया रिश्वत की माँग की थी। इस शिकायत को लेकर आवेदक ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत की थी, और इसके सत्यापन के बाद ट्रैप कार्यवाही की गई है।

वही आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.के तहत कार्यवाही अभी जारी है। इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।