इंदौर। फादर्स डे पर द पार्क, इंदौर रविवार 18 जून 2023 को स्पेशल सेलेब्रेशन ‘बेक अ केक’ का आयोजन करने जा रहा है. फादर्स डे के विशेष अवसर पर होटल में आने वाली पिता बच्चे की जोड़ी मिलकर केक बनाएगी, “बेक अ केक” आयोजन के दौरान, होटल की प्रशिक्षित शेफ़ टीम बच्चों और उनके पिताओं को केक बनाने के गुर सिखाएगी जहाँ उन्हें बेकरी और केक बनाने की कला के बारे में अनुभव करने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन से पिता और बच्चे को एक साथ वक्त बिताने और अपने रिश्ते को मजबूत करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा, इस शानदार मौके को और खास बनाने के लिए द पार्क ब्रंच और डिनर का भी आयोजन करेगा जिसमे स्वादिष्ट पकवानों का लुफ्त उठा सकेंगें। आयोजन के बाद अंत में पिता बच्चे अपने द्वारा बनाए गए केक को घर ले जा सकेंगें, जो द पार्क की तरफ से विशेष तोहफा होगा।
द पार्क इंदौर ने फादर्स डे पर स्पेशल सेलेब्रेशन ‘बेक अ केक’ का किया आयोजन
Suruchi
Published on: