इंदौर। अपने शानदार एम्बिएंस, ज़ायकेदार डिशेस और मेहमाननवाजी से लोगों के दिल जीतने वाले होटल ‘द पार्क इंदौर’ ने अपनी पहली वर्षगांठ को भव्य बनाने के उद्देश्य से मेहमानों, स्टाफ और समाज के वंचित बच्चों के लिए ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले एक विशाल तीन टियर केक मेहमानों और एनजीओ के बच्चों की उपस्थिति में काटा गयाl ‘द पार्क इंदौर’ ने एक एनजीओ आनंद सर्विस सोसायटी मूकबधिर बहु विकलांग बच्चों की संस्था के साथ मिलकर पहली वर्षगांठ कार्यक्रम को विशेष बनाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर अष्टविनायक के एम डी आनंद गोयल जी विशेष रूप से मोजूद थे।
इन कार्यक्रमों के बारे में द पार्क इंदौर के जनरल मेनेजर देबजीत बनर्जी ने बताया- अपनी स्थापना के साथ ही सर्वोत्तम सेवाओं के जरिये ‘द पार्क इंदौर’ ने एक अनूठे लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन के तौर पर अलग मुकाम हासिल किया है। पिछले एक वर्ष में होटल ने लोकप्रियता के साथ ही स्थाई रूप से जुड़ने वाले मेहमानों का साथ पाया है। यही कारण है कि ‘द पार्क इंदौर’ हमेशा अपने मेहमानों को नए व बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रयासरत रहता है।
Also Read : जी20 शिखर सम्मेलन का कार्यकाल हुआ शुरू, भारत कर रहा है मेजबनी, US राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी ये प्रतिक्रिया
बनर्जी ने आगे कहा–“इस अवसर पर मैं इंदौर शहर के लोगों तथा दुनियाभर से हमारे परिवार का हिस्सा बने अतिथियों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने हमारे इस पूरे सफर में हमें भरपूर प्रेम और सहयोग दिया। हम यह वादा करते हैं कि आगे भी अपने अतिथियों को नई उमंग और जोश के साथ सेवाएं देते रहेंगे। हम अपने स्थानीय मेहमानों की बढ़ती संख्या से उत्साहित हैं जिसके लिए हम इंदौर वासियों के आभारी हैं एवं उनका दिल से शुक्रिया करते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि होटल सर्वोत्तम सेवाओं के साथ अपने मेहमानों को नए अनुभव देता रहेगा।”
विजय दीवान, मैनेजिंग डायरेक्टर, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड और प्रिया पॉल चेयरपर्सन एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड बहुत उत्सुक और खुश है, जिस प्रकार शहर ने इस ब्रांड को बड़े उत्साह से अपनाया।