इंदौर में मूसाखेड़ी रोड का लोकार्पण, मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

RishabhNamdev
Published on:

इंदौर 30 सितम्बर 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर के मूसाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कुल 10 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित मूसाखेड़ी रोड का लोकार्पण किया।

इससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने मूसाखेड़ी चौराहे पर 67.02 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सिक्स लेन फ्लायओवर का भूमिपूजन भी किया।

फ्लायओवर बनने से राहगीरों को ट्रॉफिक जाम से निजात मिलेगी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।