महापौर द्वारा निगम कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर दी भावभीनी विदाई

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम के विभिन्न विभागो में कार्यरत निगम कर्मचारियो के सेवानिवृत्ति के अवसर पर महापौर सभाकक्ष में शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर भावभीनी बिदाई दी गई।  इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाडिया, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया, उमाकांत काले, परिषद अधीक्षक प्रदीप दुबे, मधुसुदन तिवारी व बडी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियो के परिवारजन उपस्थित थे।
 इस अवसर पर महापौर भार्गव व अन्य अतिथियों द्वारा परिषद कार्यालय के श्री रमेश पिता कालूराम ओचट, गीता पति बच्चे, कमलाबाई पति सोहनलाल, सुधा पति प्रकाश, शोभा पति पुरूषोत्तम, रामचरण पिता मांगीलाल चौधरी, कमल पिता कन्हैयालाल, नरेन्द्र पिता चांदमल विजयवर्गीय, सुरेश पिता बलराम दुबे, गोविंदसिंह भेरूसिंह गेहलोत को शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।