महापौर भार्गव ने निगम के गांधी हॉल में आयोजित स्वच्छता मशाल मार्च एवं अन्य कार्यक्रम किए निरस्त

mukti_gupta
Published on:

इंदौर में स्नेह नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के अवसर पर मंदिर स्थित प्राचीन कुएँ की छत धँसने की घटना की जानकारी मिलने पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर परिषद सदस्यों के साथ न्यू पलासिया कॉलोनी में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक आधे में छोड़ कर तुरंत महापौर परिषद सदस्यों एवं निगम अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

महापौर भार्गव एवं अन्य एमआईसी सदस्यों द्वारा घटनास्थल का मौका निरीक्षण करते हुए रेस्क्यू कार्य को तेजी से करने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इसके पश्चात महापौर एवं महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा घटित दुर्घटना में घायल हुए नागरिकों को देखने अस्पताल भी पहुंचे। महापौर द्वारा घायलों के उपचार के संबंध में अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली तथा उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Also Read : Indore Breaking: बावड़ी हादसे में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत, अभी भी फंसें हुए है कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज शाम गांधी हॉल पर आयोजित स्वच्छता मशाल मार्च के कार्यक्रम तथा निगम के अन्य कार्यक्रमों को स्थगित करने के भी निर्देश के क्रम में समस्त कार्यक्रम निरस्त किए गए। विदित हो कि इंदौर में स्नेह नगर क्षेत्र स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के अवसर पर मंदिर स्थित प्राचीन कुएँ की छत धँसने से कई लोग हताहत हुए है। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी दुख जताया है।