इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन मैं महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के आगमन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत बापट चौराहा से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर किए जा रहे नगर सौंदर्य करण कार्य तथा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सभापति मुन्ना लाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षद गण, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, विभागीय अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
इंदौर मेट्रो से आप ग्लोबल प्लेटफॉर्म की ओर- महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के लगातार छह बार स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विभिन्न देशों के वह भारतीय आ रहे हैं जो अपने देश भारत की ध्वजा को एवं सम्मान को अन्य देशों में बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रवासी भारतीय सम्मेलन नहीं यह प्रवासी भारतीयों का अपनों में एकत्रीकरण एवं मिलन का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए यहां पर व्यापक स्तर से कार्य हुआ है, उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी का इंदौर है जो टेक ऑफ मोड पर है और इसी तर्ज पर यहां पर इंदौर का कायाकल्प हुआ है।
महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए तैयार है और यह माननीय मुख्यमंत्री के सपनों का शहर होने के साथ ही अब दुनिया के सपनों का शहर भी है। इंदौर जिस प्रकार से टेंपो से मेट्रो की ओर बढ़ा है और अब यह मेट्रो से ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आ गया है।
महापौर भार्गव एवं अन्य द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत बापट चौराहे पर किए गए नगर सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बापट चौराहे के पास बनाए गए सड़क किनारे सोलर गजीबों एवं सोलर ट्री का भी अवलोकन करते हुए न्याय नगर चौराहे पर बनाई गई आकर्षक कलाकृतियों का भी अवलोकन किया गया। इसके पश्चात बापट चौराहे से बीसीसी के मध्य नाले किनारे किए गए विकास कार्य एवं रिटेनिंग वॉल का भी अवलोकन किया गया। इसके पश्चात महापौर एवं अन्य द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, हॉल, प्रदर्शनी एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।