Lok Sabha Election 2024 : नेहरू स्टेडियम में मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी

Shivani Rathore
Published on:

Lok Sabha Election 2024 : इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां जारी हैं। मतगणना नेहरू स्टेडियम में होगी। मतगणना कार्य में लगने वाले लगभग 700 अधिकारी-कर्मचारी को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण का दूसरा और अंतिम सत्र 31 मई को दोपहर 3 बजे से होलकर साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित रहेंगे।