Indore News: श्री राम दरबार के पूजन के साथ विधायक शुक्ला का मिलन समारोह

Mohit
Published on:

इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित किया गया मिलन समारोह श्री राम दरबार के पूजन के साथ शुरू हुआ। इस समारोह में वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले 620 वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया । उसके बाद में फिर सभी ने साथ में भोजन किया ।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा हर रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड में मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इस मिलन समारोह में वार्ड में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाता है। इसके साथ ही कांग्रेस जनों और नागरिकों के द्वारा एक साथ भोजन किया जाता है। इस रविवार को यह आयोजन वार्ड क्रमांक 13 में स्थित पांडे परिसर पर आयोजित किया गया। इस आयोजन की शुरुआत श्री राम दरबार के पूजन के साथ की गई।

इस आयोजन में वार्ड में रहने वाले 620 नागरिकों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही वार्ड की स्थिति को लेकर विधायक संजय शुक्ला के साथ वार्ड के नागरिकों के द्वारा विचार मंथन किया गया । इस वार्ड में विधायक जी के द्वारा कराए गए कामों की जानकारी नागरिकों को दी गई और उनकी आवश्यकताओं की जानकारी उनसे ली गई । इस आयोजन में बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिकों ने भाग लिया। विधायक संजय शुक्ला ने अपने संबोधन में इन नागरिकों से कहा कि आपका विधायक आपके बीच है और हमेशा रहेगा । आपकी हर आवश्यकता की पूर्ति के लिए आपका विधायक आपके बीच उपलब्ध है । यह आपको ध्यान रखना है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपू यादव, अनिल शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, राजेश भंडारी , मंजीत टुटेजा, सर्वेश तिवारी ,योगेंद्र मौर्य सुनील गोधा, बंटी ठाकुर ,महावीर जैन, बच्चा यादव, अशोक जाट, रमेश बिंजवा, प्रवेश यादव, प्रेम वर्मा, विजय यादव, चंद्रशेखर यादव, संजय यादव ,प्रमोद शर्मा ,नीरज गुप्ता, मंजीत कौर, शुभाष वर्मा, श्याम अतुरकेर ,रवि तिवारी, धर्म सिंह सिसोदिया ,सोनू ठाकुर, पुत्तू पांडेय जीतू पाटिल , ऋषभ शुक्ला, संजय शुक्ला ,संजय पांडे ,नाहर सिंह भदौरिया पप्पू उपाध्याय, आशीष सेंगर, शुभाष वर्मा, शिव दुबे ,अशोक चौहान ,शैलेन्द्र पांडेय ,प्रवीण दादा राजावत, मेडम नीरज कसेरा, प्रेम शंकर तिवारी, सुधीर माहेश्वरी ,सोनू मेहता, भोजने जी, राजू शर्मा ,बाबूलाल यादव, प्रदीप वशिष्ठ , राजू खरे ,सुरेश गुप्ता , बबलू यादव ,संजय मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे