Indore News : मटन चिकन की दुकानों और गुमटियों से मुक्त हुआ कनाडिया रोड

Ayushi
Published on:

Indore News (इंदौर) : इंदौर में ऐसी कई जगह है जहां रोड पर ही कई मटन चिकन की दुकान और गुमटियों लगी हुई है। ऐसे में हाल ही में निगम ने कनाडिया रोड की मटन चिकन की दुकान और गुमटियों को लेकर बड़ी कार्यवाई की है। इस मामले को लेकर नगर निगम के अपर आयुक्त स्वास्थ्य एवं भवन अनुज्ञा संदीप सोनी ने बताया कि आज कनाडिया रोड क्षेत्र में माफिया के विरुद्ध हुई कार्यवाही में कनाडिया रोड को पूरी तरह से गुमटी मुक्त कर दिया गया है।

इस रोड पर और डायमंड कॉलोनी पर लगभग 120 से ज्यादा गुमटियां अवैध रूप से काबिज थीं। इन सभी को तोड़ दिया गया है। इसी रोड पर बड़ी संख्या में मटन और चिकन की दुकानें भी अवैध रूप से खुल गई थी। जिनसे लोग परेशान थे। जिन्हें आज हटा दिया गया है। इन मटन चिकन की दुकान से क्षेत्र में काफी गंदगी भी होती थी। अब इस क्षेत्र को पूरी तरह से गुमटी और मटन चिकन की दुकानों से मुक्त कर दिया गया है।